बीकानेर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बीकानेर में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस की सूचना पर रसद विभाग ने 33 सौ लीटर घी दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए सीज किया। अब इस घी की जांच होगी, जिसमें मिलावटी पाए जाने पर संबंधित फर्म पर कार्रवाई की जाएगी।
बीकानेर के गंगाशहर इलाके में एडिशनल एसपी सिटी सौरभ शर्मा की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 हजार 200 लीटर घी मिलावट होने की आशंका पर सीज किया। मौके पर भानु प्रताप और सुरेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे और कार्रवाई की गई।
इसी तरह बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के घटिया और मिलावटी घी होने की आशंका पर ज्ञान ब्रांड के 1100 लीटर घी को सीज किया गया। इस तरह त्योहारी सीजन में अमानक गुणवत्ता के घी को खपाने की योजना थी जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने असफल कर दिया। इस प्रकार आज बीकानेर में 3300 लीटर अमानक घी होने की आशंका पर जप्त किया गया है।
रसद विभाग पिछले कई दिनों से दीपावली के चलते कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान घी के साथ ही ड्राइ फ्रूट्स का भी नमूना कुछ दुकानों से लिया जा चुका है। मावे और अन्य खाद्य पदार्थों पर भी रसद विभाग की पूरी नजर है।

मगर असल बात ये है कि लचर कानून व्यवस्था के चलते ये फर्मे ऐसे ही चलती रहेगी,अगर हमेशा के लिए ब्लॉक कर दी गई तो यही जगह यही लोग नई फर्म बनाकर ऐसे ही जनता के साथ खिलवाड़ करती रहेगी,कडुवा मगर सत्य।
