Search
Close this search box.

जयपुर में 2 ईमित्र पर मिला फर्जी डिग्रियों का भंडार,20 यूनिवरसिटी की 700 से ज्यादा मार्कशीट।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर। जयपुर में 2 ई-मित्र से 20 यूनिवर्सिटी की 700 से ज्यादा मार्कशीट और डिग्रियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने डिग्रियों के साथ 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये डिग्रियां बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी की हैं।

ये डिग्रियां बिना परीक्षा लिए और बिना क्लास अटेंड किए फर्जी तरीके से यूनिवर्सिटी की मिलीभगत से दलालों के जरिए दी जा रही थीं। इस केस की गंभीरता को देखते हुए एसीपी बस्सी के सुपरविजन में एक एसआईटी का भी गठन किया गया है।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- कुछ ई-मित्र संचालकों द्वारा कई यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनाने और बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर टीम बनाकर प्रताप नगर में 2 जगह दबिश दी गई। पुलिस टीम को मौके से डिग्रियां मिलने के साथ-साथ कई फर्जी स्टाम्प भी मिले। इनमें बच्चों के नाम से किराया-नामा भी बने हुए थे।

चेक बुक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी मिले

तेजस्वनी गौतम ने बताया- बुधवार शाम 7 बजे पहली कार्रवाई प्रताप नगर में सेक्टर 8 स्थित यूनिक एजुकेशन कंसल्टेंट में की गई। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया। यहां से पुलिस को 18 यूनिवर्सिटी के दस्तावेज मिले।

आरोपी विकास ने बताया- उनका एक और ऑफिस है। जो सेक्टर-8 एसएसआईटी सेंटर मैन मार्केट प्रताप नगर में है। यहां से पुलिस ने सत्यनारायण और विकास अग्रवाल को गिरफ्तार किया। दोनों जगह तलाशी के दौरान भारी मात्रा में डिग्रियां, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, किराया-नामा, चेक बुक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मिलने पर दो एफआईआर दर्ज की गई।

दलालों के माध्यम से दी जा रहीं डिग्रियां

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- ई-मित्र की आड़ में बेरोजगार युवाओं को प्रलोभन देकर बिना परीक्षा लिए और बिना क्लास अटेंड किए फर्जी तरीके दलालों के माध्यम से डिग्रियां दी जा रही थीं। इसमें यूनिवर्सिटी प्रशासन की भी मिलीभगत है। डिग्री की एवज में मोटा पैसा लिया जा रहा था।

डिग्री के अलावा अन्य दस्तावेज भी जब्त किए ई-मित्रों से डिग्रियों के अलावा 29 किराया-नामा, 12 चेक बुक, 97 शपथ पत्र, 14 बैंक पास बुक, 13 डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, 9 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के आईडी कार्ड, 7 मोबाइल, 1 पेटीएम मशीन, 2 डीवीआर, 1 पावर सप्लाई केस, 1 कैमरा डिजीटल, 1 राउटर, 1 सीपीयू इंटेल कंपनी, 1 मोनिटर लेनोवो कंपनी, 2 लैपटॉप, 2 पेन ड्राइव और 1 प्रिंटर जब्त किया गया।

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने विकास मिश्रा (39) पुत्र स्व. कपिल देव मिश्रा निवासी प्रतापनगर स्थित सेक्टर 8 के 80/419, सत्यनारायण शर्मा (32) पुत्र रमेशचंद निवासी सांगानेर स्थित मैन वाटिका विहार और विकास अग्रवाल (35) पुत्र राजकुमार अग्रवाल निवासी कोटपूतली बहरोड़ मिडवे के सामने को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा