बीकानेर के जवाहर नगर क्षेत्र में आचार्य के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुछ दिन पहले रविंद्र आचार्य के घर पर हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग पर पुलिस को शक हुआ था। ये नाबालिग लड़का रविंद्र के घर के सामने स्थित पार्क में छिपा हुआ था। और इस ताक में था कि कब रविंद्र का परिवार बाहर निकले और वो अंदर घुस जाए। जैसे ही रविंद्र का परिवार घर से बाहर अपने छोटे भाई के यहां सुंदरकांड के लिए निकला। वैसे ही ये लड़का पार्क से निकलकर रविंद्र के घर में घुस गया। घर के बाहर का ताला नहीं तोड़ा बल्कि अंदर का ताला तोड़कर प्रवेश किया। वो सीधे रविंद्र के कमरे में गया और वहां से उसी आलमारी को खोला, जिसमें सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे। करीब 45 मिनट तक नाबालिग उस कमरे में रहा। इसके बाद वो वापस निकल गया। आस पड़ौस में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस नाबालिग पर शक किया। उससे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने कुछ सामान बरामद भी किया है।
