बीकानेर।किश्मीरदेसर क्षेत्र हनुमान मंदिर के पीछे भीनासर निवासी एक 20 वर्षीय युवक देर रात घर से बिना बताए निकल गया,जिसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। गुमशुदा युवक के पिता सांवरमल गहलोत ने बताया की उनका पुत्र मूलचंद गहलोत रात को लगभग 1 बजे के आसपास घर से बिना बताए निकल गया जिसकी जानकारी मूलचंद के पिता ने गंगाशहर थाने में पुलिस को दे दी है। अगर किसी सज्जन व्यक्ति को ये बच्चा कहीं दिखाई दे तो निम्न नंबर पर अवश्य सूचित करें 6376060810 , 8209777500
