follow us:

Search
Close this search box.

सदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पर्स मोबाइल छीनने वाली गैंग के 3 सदस्यों सहित 6 को पकड़ा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर,पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, ओमप्रकाश  एवं कावेन्द्र सिंह सागर पुलिस अधीक्षक द्वारा बीकानेर शहर में आये दिन हो रही पर्स एवं मोबाईल फोन छीनने की वारदातो का खुलासा करने एवं बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा विशाल जांगीड सहायक पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में तथा कुलदीप सिंह चारण थानाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया जाकर व मुखबिर तंत्र की सहायता व तकनीकी साधनो का प्रयोग किया जाकर राह चलते लोगो से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा आरोपीगण से लूटे गये मोबाईल फोन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा दो सदिंग्ध व्यक्तियो को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

टैक्सी में सवारी बैठा कर मौका देख कर सवारी के साथ लूटपाट कर उसका मोबाईल व रूपये छीनने के मामले में भी दो बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है व उनसे लूटा गया सामान व नगद राशि को भी बरामद किया जा चुका है।

राह चलते लोगो से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के गिरफ्तार बदमाश

1. सूर्यप्रताप उर्फ सूरज 22 साल निवासी 14/78 मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
2. विनोद नायक उम्र 21 साल निवासी राजीव नगर मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
3. सुरेन्द्र बिश्‍नोई उम्र 21 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर

टैक्सी में सवारी को लूटने वाल गैंग के गिरफ्तार बदमाश
1.अनिल नायक निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
2.राजू नायक निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार व्यक्तियो के नाम: –
1.बाबुलाल उम्र 22 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
2.श्रवण उम्र 19 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
गिरफ्तार आरोपीगण द्वारा अपनी पूछताछ में शहर बीकानेर में निम्न और वारदात करना भी स्वीकार किया है-
1.रविन्द्र रंगमंच के सामने
2.सांगलपुरा से हेमू चौराहा रोड पर पुलिस थाना जेएनवीसी
3.भैरू मन्दिर रोड पुलिस थाना बीछवाल
4.मिलन ट्रेवल्स वाली रोड पर

विशेष भूमिका:- उक्त कार्यवाही में रवि कानि. 350 व अभिषेक कानि. 314 की विशेष भूमिका रही है।

कार्यवाही में शामिल टीमः-
1. जयवीरसिंह उपनिरीक्षक
2. मुकेश हैडकानि 243
3. पुरूषोतम कानि. 2063
4. देबूराम कानि. 910
5. रमेश कानि. 1058
6. भगवान सिंह कानि. 832 अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका)
7. ओमप्रकाश कानि. 2289 अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका)

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग