बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस द्वारा की गई है। जहां थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोठारी हॉस्पीटल के पास जेबी कॉलोनी बजरंग धोरे के सामने रहने वाले 19 वर्षीय पवन कुमार विश्रोई को 4.04 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा है। पुलिस टीम ने युवक के पास एक बाइक को भी जब्त किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
