बीकानेर, बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में विवाद का मामला सामने आया है। ।मिली जानकारी के अनुसार गार्ड और नर्सिंग कर्मी आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रसूति विभाग में तैनात नर्सिंग कर्मी प्रयागराज ने एम वन वार्ड में भर्ती एक महिला के रिश्तेदार के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की ।महिला रिश्तेदार के हल्ला मचाने पर सुरक्षा कर्मी हुकुम चंद ने आकर उसे टोका तो वह वहां से उसे देख लेने का कहकर वहां से भाग गया । उसी बात को लेकर कल देर रात प्रयागराज अपने साथी के साथ वापस आया और 4 नं दवा वितरण केन्द्र के आगे हुकुम चंद से उलझ गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई की दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। दोनों पक्षों के बीच की झड़प ने अस्पताल परिसर में अफ़रातफ़री मच गई और हंगामा हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने पीबीएम चौकी में फोन कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे नर्सिंग कर्मी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।इस मामले को लेकर सुरक्षा गार्ड हुकुम चंद ने नर्सिंग कर्मी के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। इस घटना ने एक बार फिर अस्पताल के सुरक्षा और प्रबंधन के तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों की सुरक्षा और देखभाल के प्रति लापरवाही के आरोप भी सामने आ रहे हैं। अस्पताल प्रशासन इस घटना से सीख लेकर भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
