बीकानेर। नवरात्रि के पावन अवसर पर विगत 9 वर्षों की भांति 10वें वर्ष भी माँ करणी सेवा समिति नत्थूसर बास, मालियों का मालियों, बीकानेर के तत्वाधान में कुंवारी कन्याओं का पूजन व भोजन करवाने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रेस-नोट जारी करते हुए माँ करणी सेवा समिति मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम नत्थूसर बास स्थित हनुमान जी मंदिर में सम्पन्न हुआ, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संत प्रमुख रामझरोखे सरजू दास जी महाराज, विलासनाथ जी महाराज, श्याम सुन्दर जी महाराज तथा अजरानंद जी महाराज प्रमुख थे। समिति अध्यक्ष राकेश सांखला ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इस समिति की स्थापना वर्ष 2017 में की गई, तब से वर्तमान तक यह कार्य निर्बाद गति से आयोजित किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2017 में 551 कुंवारी कन्याओं के पूजन व भोजन करवाने से प्रारम्भ हुआ जो इस वर्ष 2151 कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाने के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक नन्दकिशोर गहलोत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में माँ दुर्गा के छायाचित्र का विधिवत पूजन कर आरती की गई, जिसमें समिति सदस्यों के अलावा मौहल्लेवासी भी उपस्थित थे। आरती के पश्चात् कुंवारी कन्याओं का पूजन कर भोजन ग्रहण करवाया गया। तत्पश्चात् मेहंदी व प्रसाद के रूप में केले का वितरण करते हुए कन्याओं को नगदी दक्षिणा भी प्रदान की गई। इस अवसर पर आगन्तुक संतों को स्मृति चिन्ह स्वरूप देशनोक स्थित माँ करणी माता की प्रतिमा भेंट की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक नन्दकिशोर गहलोत ने किया।

समिति संरक्षक जयदीप सांखला तथा नवल सांखला ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कुंवारी कन्याओं को मंदिर स्थल तक लाने के लिए सदैव की भांति समिति की ओर से टैक्सी वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। आज की समस्त व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने में विशेष रूप से दिनेश प्रजापत, जयदीप सांखला, नवल सांखला, विकास भाटी, नन्दकिशोर गहलोत, राकेश सांखला, जीतू बीकानेरी, पवन कुमार राठी, नवल गिरी, राजू सांखला, अमित सोलंकी, अभिजित पंवार, रामकुमार सांखला, जितेन्द्र कच्छावा आदि ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई।
