Search
Close this search box.

जयपुर: सीकर होटल में घुसकर बदमाशों ने चलाई गोलियां, काउंटर पर पर्ची छोड़कर मांगी 50 लाख की फिरौती।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर: सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के कांवट कस्बे में रविवार (6 सितंबर) रात बदमाशों ने होटल में फायरिंग की. होटल के काउंटर पर पर्ची छोड़कर 50 लाख की फिरौती मांगी. रविवार (6 सितंबर) रात करीब 8:30 बजे जीप में सवार होकर आए. बदमाशों ने कांवट कस्बे की श्याम होटल में होटल मालिक से नमकीन मांगी. नमकीन देने के बाद जब होटल मालिक ने नमकीन के पैसे मांगे तो बदमाशों ने दो राउंड फायर कर दिए. हालांकि, बदमाशों ने एक हवाई फायर किया और दूसरी गोली होटल की दीवार पर जा लगी. बदमाशों ने होटल के काउंटर पर फिरौती की पर्ची भी छोड़ी है, जिसमें बदमाशों ने एमजी ग्रुप 6565 औरआजाद ग्रुप का हवाला देते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है.

पर्ची में तीन युवकों के नाम लिखे थे:

पर्ची में तीन युवकों के नाम भी लिखे थे, जिनमें संदीप सोलेत उर्फ सूखा प्रीतमपुरी, अमित उर्फ लक्की बहरोड, मनोज उर्फ पांडू प्रयागपुरा लिखा हुआ था. फिरौती नहीं देने पर घर जलाने की धमकी भी दी. इसके साथ ही फिरौती की पर्ची में यह भी लिखा हुआ था कि फिरौती की कोटपूतली जेल से मांग हुई है. पर्ची में धमकी भरे लहजे में लिखा था. लोग सालटा या निपटा सकते हैं, हम कौन हैं जिसका पता कर लेना.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस:

पर्ची में लिखकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. होटल में फायरिंग की घटना होने से होटल का स्टाफ भी दहशत में आ गया. फायरिंग की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर खंडेला पुलिस उपाधीक्षक इंसार अली और कार्यवाहक थाना अधिकारी रमेश मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई. फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है.

करीब दो माह पहले भी बदमाशों ने एक ज्वेलर्स को दी थी धमकी:

खंडेला इलाके में फिरौती मांगने की करीब 2 महीने में यह दूसरी घटना सामने आई है. इससे पहले भी करीब 2 महीने पहले बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर चिट्ठी फेंक कर 10 लख रुपए की फिरौती की मांग की थी. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था.

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

पहलगाम आतंकी हमला, 5 राज्यों के 26 पर्यटकों की मौत: लोग छुट्टियां मनाने पहुंचे थे,अब तक का अपडेट

बख्शेंगे नहीं, आतंक से लड़ने को हम अडिग; पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी, सऊदी यात्रा अधूरी छोड़ लौटे PM मोदी, पहलगाम पर अलर्ट मोड

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला,28 लोगो को पहले मजहब पूछा फिर गोलियों से भुना

बीकानेर,जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. बैसरन घाटी में आतंकियों ने

सिविल सेवा परीक्षा में बीकानेर के लाडलों ने किया नाम रोशन,बनेंगे आई.ए.एस,आई.पी.एस

बीकानेर। मंगलवार को यूपीएससी ने 2025 का सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ की युवा शक्ति ने देशभर