नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ करणी सेवा समिति नत्थूसर बास हर बार की भांति इस वर्ष भी दिनांक 07 अक्टुबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, हनुमान जी मंदिर भवन परिसर, नत्थूसर बास में 2151 कन्याओ का पुजन व व भोजन का कार्यक्रम रखा गया है।
समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला ने बताया कि यह कार्यकम समिति लगातार 2017 से कर रही है। जिसमें बीकानेर शहर की छोटी कन्याओ का भोजन करवाया जाता है साथ ही माँ दुर्गा का स्वरूप मानकर उनका पुजन किया जाता है एवं उन कन्याओ को लाने व ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापत, कोषाध्यक्ष नवल सांखला, सचिव विकास भाटी संरक्षक जयदीप सांखला, व्यवस्थापक नन्दकिशोर गहलोत मीडिया प्रभारी जीतु बीकानेरी, नवल गिरी, महामंत्री राजु सांखला मंत्री अमित सोलंकी, महासचिव अभिजीत, उपसंरक्षक राम कुमार सांखला संचालक जितेन्द्र कच्छावा एवं संस्था के सभी सदस्यो द्वारा यह कार्य किया जाता है।
