बीकानेर:-बीकानेर में नवनियुक्त एसपी कावेंद्र सागर आते ही दिखे एक्शन में,अवैध कार्यो पर लगाई लगाम और करी सख्ती, शुक्रवार को शहर के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में शराब की दुकानों (ठेकों) पर अवैध बिक्री के लिए बनाए गए सुराख बजरी – सीमेंट से बंद करवा दिए गए। एसएचओ पुलिस जाब्ते के साथ फील्ड में निकले और अपने-अपने क्षेत्रों की शराब की दुकानों पर सुराख चिह्नित कर उन्हें बंद कराया। इसके अलावा रात को आठ बजे के बाद अवैध रूप से शराब ना बेची जा सके, इसके लिए दुकानों के आगे पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। एएसपी सिटी दीपक कुमार शर्मा, सीओ, एसएचओ गश्त कर शराब की दुकानों पर निगरानी रखे हुए थे। एसपी कावेन्द्र सागर ने अपने कार्यालय में शहर के एसएचओ और सीओ की मीटिंग ली। उन्होंने आगाह किया कि किसी भी सूरत में रात को आठ बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, देर रात को बेवजह घूमने वालों पर सख्ती करने, बिना नंबर वाहनों को पकड़ने, जुआ-सट्टा रोकने के निर्देश दिए।
