follow us:

Search
Close this search box.

नगर निगम में भ्रष्टाचार की आंच,एसीबी ने 1.89 करोड़ के भुगतान के मांगे दस्तावेज।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर।नगर निगम में आखिरकार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एंट्री हो गई। 5-6 सितंबर को हुए 1.89 करोड़ के भुगतान से संबंधित दस्तावेज एसीबी ने निगम प्रशासन से मांगे हैं। मामला खुला एक डीबार फर्म की धरोहर राशि के भुगतान से। दरअसल एक साथ तीन फर्में डीबार की गई थी। तीनों की करीब 10-10 लाख रुपए धरोहर राशि रोक ली गई थी। लेकिन एक फर्म का 9 लाख से ऊपर का भुगतान 6 सितंबर को कर दिया गया। 6 सितंबर को ही आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी।

बीकानेर के तत्कालीन नगर निगम आरएएस आयुक्त अशोक कुमार आसींजा को श्रीगंगानगर भेजा गया। आईएएस मयंक मनीष को पांच सितंबर को यहां पोस्टिंग दी गई। जिस डीबार फर्म का भुगतान हुआ उसका मामला अभी भी विचाराधीन है। भास्कर ने जब इस भुगतान की पड़ताल की तो सामने आया कि अकेले सिर्फ एक फर्म का भुगतान नहीं हुआ बल्कि सिर्फ दो दिनों में 1.89 करोड़ के भुगतान किए गए।

खबर ये भी है कि भुगतान पर हस्ताक्षर बीकानेर में नहीं हुए। फाइलें निगम के ही एक अधिकारी की गाड़ी में श्रीगंगानगर ले जाई गईं। यहां से एक स्टाफ साथ गया। उससे भी बड़ी हैरानी ये कि एक ही दिन में बिल बना, फाइल चली। उसी दिन भुगतान पर हस्ताक्षर हुए और उसी दिन आदेश जारी कर भुगतान कर दिया गया।

भुगतान से बड़ा है कोटेशन से काम कराने का खेल

एबीसी की नजर भले ही भुगतान पर है मगर इससे भी बड़ा खेल कोटेशन की फाइलों में है। नियमों के तहत एक साल में सिर्फ 5 लाख का कोटेशन वर्क होना चाहिए पर नगर निगम ने 2022-23 और 2023-24 में 1 करोड़ 80 लाख 65 हजार 892 रुपए का काम करा दिया। इस पर ऑडिट ने भी पैरा बनाया है पर ऑडिट की फिक्र ना तो पार्षदों को है, ना ठेकेदारों को और ना ही नगर निगम प्रशासन को क्योंकि सरकार ने ऑडिट में ऐसे लूप होल छोड़ रखे हैं कि भले ही कितने ही पैरे बन जाएं पर किसी कर्मचारी, अधिकारी का कुछ नहीं बिगड़ता।

हैरानी की बात ये है कि नगर निगम प्रशासन को ऑडिट ने पैरा बना कर दिया पर निगम प्रशासन फिर भी इसकी गहनता से जांच नहीं करा रहा। अगर इस मामले की जांच हो बड़ा खेल सामने आएगा। बीते 10 सालों में नगर परिषद से नगर निगम बन गया। सवा सौ से ज्यादा ऑडिट पैरे बन गए पर आज तक किसी भी कार्मिक को ना तो कोई सजा हुई। ना उसे कोई नोटिस मिला। ना चार्जशीट बनी। ऑडिट पैरा फाइलों में बंद रह गए।

ये हुआ कोटेशन में

स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग दल संख्या 6 के पास दस्तावेज आडिट के लिए पहुंचे। उन्होंने दो साल के दस्तावेज खंगाले तो कामों की संख्या 205 और राशि एक करोड़ 80 लाख 65 हजार 892 रुपए पहुंच गई। नियमानुसार यह गलत था। टीम ने 12 सितंबर को निगम कमिश्नर को इस संबंध में पत्र लिखा और कहा कि समान कार्य पद्धति के काम कोटेशन से कराए गए। एक लाख से कम खर्चे के काम थे। इनकी राशि पौने दो करोड़ से ऊपर हो गई।

हैरानी की बात ये है कि इसमें से ज्यादा काम कराने वाली फर्में गिनी-चुनी हैं। एक-एक फर्म को 40 से ज्यादा काम दिए गए। यानी बिना टेंडर के फर्मों ने 30 से 35 लाख तक के काम करा दिए। इस मामले की जांच की उम्मीद लोग निगम प्रशासन से कर रहे थे लेकिन निगम प्रशासन ने भी आंखें मूंद ली।

“हां, एसीबी ने इस मामले में जानकारी मांगी है। पहले मौखिक तौर पर पूछा था। अब लिखित में प्रकरण से जुड़े कागजात मांगे हैं। निगम प्रशासन उनको जल्दी ही पूरी रिपोर्ट और कागजात सौंपेगा।”

  • यशपाल आहूजा, उपायुक्त नगर निगम

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

जयपुर में प्रिंटर से नकली नोट छापने वाले दो गिरफ्तार:बल्ब और बेलन का भी इस्तेमाल कर रहे थे, 100 और 500 रुपए के नोट मिले

 जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर में नकली करेंसी छापने वाले दो लोगों को अरेस्ट किया है। जो प्रिंटर, बल्ब और बेलन की मदद

कोटा में CFCL की फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक,मची अफरा-तफरी, लोग चीखचे-चिल्लाते अस्पताल भागे

कोटा, 15 फ़रवरी। चंबल फर्टिलाइजर कंपनी (CFCL) की फैक्ट्री से लीक हुई जहरीली अमोनिया गैस स्कूली बच्चों के लिए खतरा बन गई। सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल

शिक्षा हाई स्कूल की तानाशाही,छात्र का रोका प्रवेश पत्र डमी स्कूल के रूप में कई कोचिंग सेंटरों के विद्यार्थियों से वसूल रहा है भारी फीस 

बीकानेर,एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीकानेर में कुछ प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं,

8 साल पहले हुई छात्र नेता की हत्या के मामले में आजीवन कारावासःआरोपी पर 85 हजार का जुर्माना भी लगाया

बीकानेर। बीकानेर में करीब आठ साल पहले छात्र संघ चुनाव के दौरान युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने एक