बीकानेर। पिछले दिनों एक साथ 32 चोरी की बाइक को बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के दौरान एक जने की निशानदेही पर नयाशहर पुलिस ने 6 ओर बाइक बरामद की है।इस संबंध में 2 अगस्त को सुरेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह कोठारी अस्पताल काम से गया था और वापस आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। जिस पर पुलिस टीम ने जांच करते हुए तीन आरोपियों के पास 32 बाइक बरामद की थी। पुलिस टीम ने इस मामले में फलोदी के रहने वाले सोमराज,कोटगेट के अंदर रहने वाले जहीर,नत्थूसर बास निवासी सोनू सांखला को गिरफ्तार किया था।पुलिस टीम ने सोमराज की निशानदेही पर आधा दर्जन बाइक जब्त की है। सभी की सभी बाइक हीरो कंपनी की है। अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों और भी बाइक इनके पास से बरामद हो सकती है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी,रणवीर ङ्क्षसह,हंसराज,जगदीश,राजाराम,कृष्ण कुमार,केसराराम,मोहजीत,नरेश कुमार शामिल रहें।पुलिस ने अब तक इन चोरों से 38 बाइक बरामद की है। गौरतलब रहे कि कोटगेट व नयाशहर थाना पुलिस की ओर से विगत दो माह में करीब दो सौ बाइक बरामद की जा चुकी है।
