Search
Close this search box.

इंडियन साइक्रेटिक सोसायटी की ओर से आयोजित कान्फ्रेस का हुआ समापन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

सैकड़ों डॉक्टर्स ने सीखी कल्चर माइल्यू एवं मेण्टल इलनेस की बारिकीयां

बीकानेर, 29 सितम्बर इंडियन साइक्रेटिक सोसायटी नॉर्थ जॉन और मानसिक रोग व नशामुक्ति विभाग
(दिमांश) पीबीएम अस्पताल बीकानेर साइक्रेटिक सोसायटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेस के दूसरे दिन कुल 8 सेसन हुए जिसमें मुख्य विषय डिजिटल साइक्रेटिक और मैनेजिंग क्लिनिकल सर्विसेज विद सोशल मीडिया मेंटल हैल्थ लिट्रेसी रहा।

पोस्ट कॉन्फ्रेस के दौरान न्यूरोमॉड्यूलेशन और वर्कशॉप का प्रशिक्षण अपोलो हॉस्टिपटल नई दिल्ली से डॉ. शैलेष झा, श्रीगंगानगर से डॉ. रूप सिदाना ने दिया ओर पॉलीसोम्नोग्राफी (स्लीप स्टडी) कार्यशाला में नींद से संबंधित ऑब्सटेक्टिव स्लिप एपनिया व अन्य नींद की बीमारियों के निदान व उपचार का प्रशिक्ष्ण एम्स ऋषिकेश के साइक्रेट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रवि गुप्ता ने दिया।
कार्यक्रम के दुसरे दिन पीजी क्विज का फाइनल राउण्ड आयोजित हुआ जिसमें डॉ. अविजित बत्रा, डॉ. चनेन्द्र ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आयोजन समिति के सचिव डॉ. श्रीगोपाल गोयल ने अपने उद्बोधन में बीकोनर जोधपुर श्रींगंगानगर एवं पाली की मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में अभी तक हूई प्रगति की जानकारी साझा की, साथ ही वर्तमान में नवीनतम उपलब्ध मशीनों व उपचार के तरीकों के बारे में बताया और विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित कान्फ्रेंसेज की जानकारी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ. देवेन्द्र सिंह व डॉ. प्रीति कुमारी का विशेष सहयोग रहा।

आयोजन समिति के को-चेयरर्सन एवे पीबीएम साइक्रेट्री विभागाध्यक्ष डॉ हरफूल बिश्नोई ने बताया कि कान्फ्रेस के दूसरे दिन सिंपोजियम ऑफ स्टेट्स का मुख्य प्रोग्राम आयोजित हुआ इसमें आपीएस नॉर्थ जॉन की पूर्व अध्यक्ष डॉ. ममता सूद, अध्यक्ष डॉ. गुरविन्दर पाल सिंह, एडिटर डॉ. संदीप ग्रोवर, कोषाध्यक्ष डॉ. गुलबहार सिद्धू, डॉ. हितेश खुराना, डॉ. सुनील शर्मा एवं डॉ. जितेन्द्र जीनगर ने बीकानेर के बाहर साइक्रेट्री विभाग एवं अस्पतालों में होने वाले उपचार निदान एवं नवीन रिसर्च की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में चेयरपर्सन डॉ. अच्यूत त्रिवेदी ने सभी का आभार जताया और रेजिडेण्ट डॉक्टर्स के सहयोग की विशेष सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान इनका हुआ सम्मान
कान्फ्रेस में विशेष योगदान देने पर डॉ. एके सिंघल, डॉ. के.के. वर्मा, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, डॉ. अनंत राठी, डॉ. राकेश गढ़वाल, डॉ. अविनाश झाझडीया, डॉ. निशांत चौधरी, डॉ. मुरलीधर स्वामी, डॉ. देवानंद, डॉ. कन्हैया, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ भारती, डॉ. राकेश, डॉ. ईशा, डॉ. बृजरानी, डॉ. डिम्पल, डॉ. ममता, डॉ. तुलसी, डॉ. अदिति, डॉ आभा व्यास, डॉ. विशाल, डॉ.पवन, डॉ. विजय बोहरा, डॉ. पूजा, का सम्मान हुआ इनके अलावा फार्मा कंपनीज, प्रबंधन क्षेत्र में पुलक, दीपक, ऑडियो विजुअल के लिए शरद कालरा, कैटरिंग के लिए बाबूलाल गेदर पिं्रटिग कार्य हेतु ओमप्रकाश एवं पीबीएम साइक्रेट्री विभाग के नर्सिंग ऑफिसर्स के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मीडिया प्रबंधन के लिए विनय थानवी का सम्मान किया गया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा