बीकानेर। शहीद सैनिक रामस्वरूप कस्वां को सम्मान दिलाने के लिए चल रहा धरना आखिरकार प्रशासन और धरनार्थियों के बीच सहमति बनने के बाद समाप्त कर दिया गया है। अब रामस्वरूप कस्वां का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। शनिवार को हुई वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी थी, लेकिन गार्ड ऑफ ऑनर की मांग पर असहमति के कारण धरना जारी रहा। रविवार को संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच पुनः वार्ता हुई, जिसमें जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर भी उपस्थित रहे। वार्ता सफल रही और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार की सहमति बनने के बाद धरनार्थियों ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया। रविवार सुबह म्यजियम चौराहे से धरना स्थल को शहीद कैप्टन चंद्रचौधरी सर्किल में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन सफल वार्ता के बाद धरनार्थियों ने टेंट हटा लिया और धरना समाप्त हो गया।
