बीकानेर।बिजली कर्मचारी की मौत के बाद सभी कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए,इधर मोहल्ले वासी हो रहे है परेशान,दोपहर 2 बजे से नही है लाइट,आखिर जाए तो कहाँ जाए,
आज दोपहर 2 बजे से नत्थूसर बास में मधुर पब्लिक स्कूल वाली गली में बिजली गुल है,बीजेपी नेता राकेश सांखला ने बताया कि दोपहर से लाइट गई हुई है,बिजली कंपनी के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कर्मचारियों की हड़ताल का बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया,ओर बोले कि कल दोपहर तक बिजली आएगी,ये सुनकर मोहल्ले-वासी आक्रोश में है,उन्होंने रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया,राकेश सांखला ने बताया की कंपनी ने अपनी परेशानी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया,पर क्या कोई उपभोक्ता ये बोल दे कि इस बार बिल का पेमेंट नही कर पा रहा हु, थोड़ी परेशानी है तो क्या कंपनी पेनेल्टी लगाना छोड़ती है क्या।ये हम उपभोक्ताओं पर सरासर अन्याय है,ये हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे।
प्रदर्शनकारियो में बीजेपी नेता राकेश सांखला,पुनीत सांखला,आशीष सांखला,ललित कच्छावा,हिमांशु कच्छावा, नितिन कच्छावा,आशीष गहलोत, ललित,राजू सांखला, मोहित सांखला, घनश्याम जी गहलोत, भक्ति सांखला, कलाराम जी सांखला,जिया देवी सांखला,रूपा देवी सांखला,दुर्गेश सांखला,मीना देवी कच्छावा,पूनम सांखला,प्रिया सांखला,बानो सांखला,श्री राम जी सोनी आदि शामिल रहे।
