सूत्र:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बहुत बड़ी खबर, सूत्रों के अनुसार संघ की ओर से वसुंधरा राजे का नाम बढ़ाए जाने की सूचना, हालांकि पहले संघ चाहता था संजय जोशी संभाले पार्टी की कमान, लेकिन मोदी-शाह और नड्डा ने बढ़ा दिया शिवराज चौहान का नाम, संघ की ओर शिवराज के नाम को भी ठुकराया गया, अब संघ ने बढ़ा दिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम, किस करवट बैठेगा ऊंट ? ये तो समय ही बताएगा, सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू ।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


