बीकानेर। अभी अभी जूनागढ़ के सामने स्थित कलेक्ट्रेट के तीन दरवाजों के नीचे मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई है। यहां सरस्वती मंदिर की प्याऊ से कैंपर भरने जा रहे बस कंडक्टर चुरू निवासी गोपाल नाई के साथ यह घटना हुई है। गोपाल ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिए। बदमाश पीछे से आए और मोबाइल छीनकर विश्नोई धर्मशाला की तरफ भाग गए।
पीछे से आ रहे शशिराज नाम के व्यक्ति ने मदद की कोशिश की। गोपाल को मोटरसाइकिल पर बिठाकर आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी आगे निकल चुके थे।
गोपाल के अनुसार उसकी बस जूनागढ़ सर्किल पर खड़ी थी। वह पैदल पैदल पानी भरने ही उधर आया था। यह मोबाइल अशोक गहलोत सरकार में उसकी माता को मुफ्त योजना के तहत मिला था। ख़बर लिखने तक पुलिस को सूचना दी जा रही थी
