Search
Close this search box.

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्यापारी को धमकी,2 करोड़ दो वर्ना जान से जाओगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। व्यापारी से फोन पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फोन कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मामला सुजानगढ़ का है। कोतवाली पुलिस के अनुसार शहर के वार्ड 19 निवासी प्रॉपर्टी व्यापारी जावेद ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 16 सितंबर को उसके वॉट्सऐप पर दोपहर 3:50 बजे ‘एच’ लिखा मैसेज आया। इसके बाद फिर से 3:51 पर दो बार +351960245756 नम्बर से व्हाटसप कॉल आया। मगर विदेशी नंबर होने के चलते उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद 4:09 बजे शाम को उस नबंर से फिर कॉल आया तो कॉल रिसीव किया।

रिपोर्ट मे जावेद ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। दो करोड़ रुपए आपको देने होगें। भाईचारे से दो करोड़ देते हो तो ठीक है। नहीं दोगे तो जान से मार देगें। प्रशासन से कहकर तुम तो गार्ड ले लोगे, लेकिन तुम्हारी फैमिली को कौन बचाएगा। उनको भी जान से मार देगें।

जावेद ने बताया कि फोन पर सामने वाले व्यक्ति ने करीब तीन मिनट उससे बातचीत की। इस दौरान उसने धमकी दी-‘प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और कहा कि दो करोड़ रुपए तेरे को देने पड़ेंगे। चाहे दो करोड़ के बदले किसी का मर्डर करवा लो या हमसे हथियार ले लो।’

वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना एसएचओ धर्मेंद्र मीण ने बताया कि परिवादी कुछ दिन से जयपुर में था। वहीं पर उसके पास फोन आया। हम संबंधित थाने में उसका परिवाद भिजवा देंगे।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नशे की लत हुई इस कदर हावी, कि अपनी ही माँ को चाकू दिखाकर लुटे 15 लाख के गहने

बीकानेर। ज़िले में नशे की गिरफ्त में आकर बर्बादी की राह पर चल पड़े एक युवक ने सभी मानवीय रिश्तों की सीमाएं तोड़ते हुए अपनी

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब बाद में नहीं पहले करना होगा भुगतान

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब नई व्यवस्था से देना होगा बिल राजस्थान के विद्युत उपभोक्ताओं (कृषि को छोड़कर) को बिजली उपभोग

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें मंगलवार – 29- अप्रैल – 2025

पंद्रह सौ पैंतालवे, सुद बैशाख सुमेरथावर बीज थरपियो, बिका बीकानेर 🏰 🚩 आपणे बीकानेर रे ५३८वे थरपना दिवस री मोकळी मोकळी बधाई हुवे सा 🙏🏻