बीकानेर। व्यापारी से फोन पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फोन कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मामला सुजानगढ़ का है। कोतवाली पुलिस के अनुसार शहर के वार्ड 19 निवासी प्रॉपर्टी व्यापारी जावेद ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 16 सितंबर को उसके वॉट्सऐप पर दोपहर 3:50 बजे ‘एच’ लिखा मैसेज आया। इसके बाद फिर से 3:51 पर दो बार +351960245756 नम्बर से व्हाटसप कॉल आया। मगर विदेशी नंबर होने के चलते उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद 4:09 बजे शाम को उस नबंर से फिर कॉल आया तो कॉल रिसीव किया।
रिपोर्ट मे जावेद ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। दो करोड़ रुपए आपको देने होगें। भाईचारे से दो करोड़ देते हो तो ठीक है। नहीं दोगे तो जान से मार देगें। प्रशासन से कहकर तुम तो गार्ड ले लोगे, लेकिन तुम्हारी फैमिली को कौन बचाएगा। उनको भी जान से मार देगें।
जावेद ने बताया कि फोन पर सामने वाले व्यक्ति ने करीब तीन मिनट उससे बातचीत की। इस दौरान उसने धमकी दी-‘प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और कहा कि दो करोड़ रुपए तेरे को देने पड़ेंगे। चाहे दो करोड़ के बदले किसी का मर्डर करवा लो या हमसे हथियार ले लो।’
वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना एसएचओ धर्मेंद्र मीण ने बताया कि परिवादी कुछ दिन से जयपुर में था। वहीं पर उसके पास फोन आया। हम संबंधित थाने में उसका परिवाद भिजवा देंगे।
