follow us:

Search
Close this search box.

गेमिंग ऐप बनाने के बहाने इंजीनयर के खातों से किया 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन,उदयपुर बुलाकर 2 लाख की नोकरी का दिया झांसा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

उदयपुर।साइबर ठगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के फोन को हैक कर ठगी की। उसे गेमिंग ऐप डेवलप करने के बहाने उदयपुर बुलाया। इसके बाद ऑनलाइन इंटरव्यू के नाम पर एक ऐप डाउनलोड करवाई जिसके जरिए उसके खाते को साइबर ठगी के 2 करोड़ रुपयों का ट्रांजैक्शन कर लिया। मामला अजमेर के साइबर थाना इलाके का रविवार देर शाम का है।

गेमिंग सॉफ्टवेयर बनाने का झांसा दिया

साइबर थाने के मनीष चारण ने बताया- कोर्ट के जरिए इस्तगासा पेश किया गया है। अभिषेक (28) सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसके साथ 3 लोगों ने नौकरी के नाम पर ठगी की। पीड़ित युवक ने उदयपुर के रहने वाले अजयराज, भूपेश गोराणा और संदीप नाम के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट में बताया कि उसे गेमिंग सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए 26 फरवरी को उदयपुर अपने खर्च पर बुलाया था। इसके बाद तीनों आरोपी ने उसे ड्रीम 11 की वेबसाइट दिखा कर झांसे में लिया। उसे बताया कि ये लोग एक नयी गेमिंग ऐप ला रहे हैं। इस गेमिंग ऐप के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आवश्यकता है। उसे 2 लाख की सैलरी का भी ऑफर दिया।

जबरन ऐप डाउनलोड करवाई

रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान आरोपियों ने ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए अभिषेक के फोन में एक ऐप डाउनलोड करवाई। इसके बाद OTP पूछा और फोन का एक्सेस ले लिया। इसके बाद उसे कहा- 2 घंटे तक फोन को छेड़ना मत, सॉफ्टवेयर की कार्रवाई चल रही है। छेड़ा तो काम बीच में ही अटक जाएगा।

इसके बाद आरोपियों ने बोला- यहां से जल्दी निकलना पड़ेगा पुलिस की रेड पड़ने वाली है। ऐसे में जल्दबाजी में आरोपी संदीप ने उससे 4 चेक यह कहकर ले लिए कि जॉब के लिए आगे काम आएंगे। यह हमारे पास सिक्योरिटी के लिए रखे हैं, तुम निश्चिंत रहो। अब यहां से अजमेर चले जाओ, जल्दी ही वर्क आर्डर दिया जाएगा।

बैलेंस चेक किया तो 2 करोड़ का लेन देन मिला रिपोर्ट में बताया कि तीसरे दिन 28 फरवरी को अभिषेक ने अजमेर आकर तीनों आरोपियों से संपर्क करना चाहा तो फोन बंद मिला। इसके बाद अपना बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही अकाउंट चेक किया तो इसमें 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला। इसके बाद अभिषेक को मालूम चला कि उसके अकाउंट से साइबर ठगी के रुपयों का लेन-देन किया गया है।

इसके बाद उसने कार्रवाई के लिए मार्च माह में साइबर थाने और तत्कालीन एसपी ऑफिस में शिकायत दी थी। कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन: काव्या किंग्स ने जीता खिताब

बीकानेर। बीकानेर सीसीटीवी डीलर्स एसोसिएशन (BCDA) द्वारा आयोजित “बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का रेलवे ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शहर

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा हॉल का उद्घाटन और विशाल रक्तदान शिविर संपन्न

बीकानेर। नत्थूसर बास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. श्रीमती जीया देवी सांखला एवं स्व. श्रीमती जमना देवी टाक की पुण्य स्मृति में

बीकानेर में भूकंप,अचानक धरती हिलने से लोगों में बैठा डर, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं

बीकानेर में रविवार सुबह ठीक एक बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया है। लोग जहां खड़े थे, वहीं पर भूकंप के कारण जमीन

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का 1 फरवरी सेे लाभ लेने के लिए 31 जनवरी से पहले कराएं पंजीकरण

25 लाख के चिकित्सा बीमा के साथ मिल रहा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर बीकानेर में 25 सरकारी व 7 निजी अस्पतालों में