बीकानेर। सरकार ने रविवार संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने अचानक एक बार फिर 22 आईएएस के तबादला किये है। जिसमें निदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर महेन्द्र खडग़ावत को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ब्यावर लगाया है। भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर, अभिषेक सुराणा को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरु पद पर लगाया है। सरकार ने 22 आईएएस का तबादल किये तो वहीं 8 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं आईएएस आशीष मोदी निदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग से जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरु पद पर किया गया जिसको तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


