Search
Close this search box.

भीनासर फायरिंग कांड:दोनों आरोपी साथ मे करते थे चोरियां,किसी बात को लेकर हो गया झगड़ा,चला दी गोली

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। भीनासर निवासी मोहन कुम्हार को गोली मारने का आरोपी सुजानदेसर निवासी रेवंत कुम्हार फरार है। गंगाशहर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायल मोहन के पर्चा बयान पर पुलिस ने रेवंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि मोहन और रेवंत दोनों ही बाइक चोर हैं। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों मामा-बुआ के बेटे हैं। आरोपी रेवंत, परिवादी मोहन की बुआ का लड़का है। दोनों एक साथ चोरी की वारदातें करते हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती रात वारदात होने से पहले दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी रेवंत अपने मामा के बेटे मोहन के पास गया। मोहन का घर भीनासर नखतबना के मंदिर के पास है। यहीं स्थित खेल मैदान में दोनों मिले। मोहन ने पुलिस को बताया है कि यहां रेवंत ने उस पर 3-4 गोलियां चलाई। पहली गोली चूक गई। इसके बाद मोहन ने रेवंत को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। नीचे गिरने के बाद रेवंत ने मोहन पर 2-3 गोलियां और चलाई। जिसमें से एक गोली मोहन के सीने के साइड में लग गई। 

पुलिस के अनुसार गोली मोहन की पसलियों में फंस गई, जिसे ऑपरेशन कर निकाला जाएगा।

शनिवार की रात को आखिर ऐसा क्या हुआ था कि रेवंत ने अपने ही मामा के बेटे पर गोली चला दी, यह जांच का विषय है। हालांकि आशंका है कि विवाद चोरी से कमाए माल के हिसाब किताब अथवा बंटवारे को लेकर हुआ। रेवंत के मिलने पर ही वारदात के पीछे के रहस्य उजागर होंगे। रेवंत फरार है, उसका फोन बंद है। ख़ास बात यह है कि पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के खोल भी नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच व आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा