बीकानेर।शहर में हर रोज होने वाले अतिक्रमणों पर भले ही प्रशासन सुस्त है लेकिन मोहता सराय क्षेत्र में करोड़ों रुपए की जमीन पर हुए अतिक्रमण को कुछ ही घंटे में नेस्तनाबूद कर दिया। आमतौर पर लोग अतिक्रमण की शिकायत करते रहते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती। इसके विपरीत मोहता सराय में दबंगों के अतिक्रमण करते ही यूआईटी की टीम पहुंच गई। कुछ घंटों में भारी भरकम दल ने पहुंचकर इसे तोड़ दिया। अब यहां नगर विकास न्यास का बोर्ड लगाया जाएगा।
दरअसल जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि 30-40 गाड़ियों में सवार होकर आये दबंगों ने मोहता सराय की लगभग दो बीघा बेशकीमती जमीन पर रातो-रात कब्जा कर लिया। पट्टियां लगाकर यहां तारबंदी कर दी। सूचना के बाद शनिवार रात को ही यूआईटी के अधिकारियों ने मौका देखा। कब्जे की पुष्टि होने के बाद रविवार सुबह नगर विकास न्यास का दस्ता पुलिस-होमगार्ड टीम और जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचा। एक्सईएन वंदना शर्मा, जेईएन राजेन्द्र सहारण, श्रवण चौधरी के साथ पहुंची इस टीम ने देखते ही देखते कब्जे को तोड़ दिया। मौके पर मौजूद जेईएन राजेन्द्र सहारण का कहना है, अधिकारियों के निर्देश पर अब सोमवार को यहां यूआईटी की तारबंदी करवाकर न्यास की संपत्ति होने का बोर्ड लगाया जाएगा। आमतौर पर इतनी जल्दी कार्रवाई नहीं होती।
