बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते दो भाईयों में झगड़ा हुआ। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर लाठी से वार किया। बड़े भाई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। अब छोटे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना शनिवार की अक्कासर गांव की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान ने बताया-अक्कासर निवासी जेठाराम और चतराराम दोनों सगे भाई हैं। दोनों चूनाराम जाट के बेटे हैं। दोनों भाइयों में के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात चतराराम और जेठाराम के बीच झगड़ा हो गया। चतराराम शराब पीए हुआ था। रात को परिजनों ने दोनों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया। शनिवार को बड़ा भाई जेठाराम अपने छोटे भाई को फिर उलाहना देने गया कि रात को शराब पीकर झगड़ा किया। इस दौरान फिर से दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान एक अन्य भाई कानाराम भी साथ था। आरोप है कि कानाराम व चतराराम ने मिलकर जेठाराम के साथ मारपीट की। इस दौरान जेठाराम के सिर पर लाठी से गंभीर वार किया गया। जेठाराम घायल हो गया, उसके सिर से खून आने लगा। तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे सुनील ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कानाराम व चतराराम पर हत्या का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने चतराराम को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं कानाराम अब तक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
