” BBS स्कूल बनी विजेता”
स्कूली जिला स्तरीय बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय “बीकानेर बॉयज स्कूल” में किया गया।
स्कूल के शारीरिक शिक्षा प्रभारी “साजू K. B.” ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। इसमें आयु वर्ग 14(छात्र) में 17, आयु वर्ग 17(छात्र) में 21 एवं आयु वर्ग 19 (छात्र)में 10 टीम रही।
15 सितंबर से 20 सितंबर तक चली इस खेल प्रतियोगिता में बीकानेर के बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने अपने दमखम का परिचय दिया।
आयु वर्ग 19 (छात्र) में उत्कृष्ट और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बीकानेर बॉयज स्कूल ने सेंट विवेकानंद स्कूल को हरा प्रथम स्थान प्राप्त किया
इसी प्रकार आयु वर्ग 17(छात्र) में भी “बीकानेर बॉयज स्कूल” के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने गत वर्ष के रिकॉर्ड को कायम रखा और रा.उ.मा. विद्यालय, अर्जुनसर को हरा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार आयु वर्ग 14 (छात्र) में रा.उ.मा. विद्यालय, अर्जुनसर ने प्रथम और “बीकानेर बॉयज स्कूल” ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
“बीकानेर बॉयज स्कूल” में ही हुए परितोष वितरण समारोह में मुख्य अतिथि “फादर साजू” मैनेजर बीकानेर बॉयज स्कूल,”फादर संदीप प्रिंसिपल बीकानेर बॉयज स्कूल, “फादर थॉमस” प्रिंसिपल LFCS स्कूल नोखा तथा सहयोगी “फादर स्टीफन” ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
