बीकानेर। पिछले कहीं वर्षों से देशनोक पद यात्रियों के लिए निःशुल्क चाय, नाश्ता व शीतल जल आदि की सेवाएं देने वाली व हनुमान मंदिर नत्थूसर बास में पिछले कहीं वर्षों से 2151 कन्याओं का पूजन व भोजन का आयोजन करने वाली सेवा समिति मां करणी सेवा समिति की बैठक का आयोजन नत्थूसर बास में हुआ समिति की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राकेश सांखला को अध्यक्ष, दिनेश प्रजापत को उपाध्यक्ष, नवल सांखला को कोषाध्यक्ष, विकास भाटी को सचिव, जयदीप सांखला को संरक्षक, नंदकिशोर गहलोत को व्यवस्थापक, नवल स्वामी को मीडिया प्रभारी, राजकुमार सांखला को महामंत्री, अमित सोलंकी को मंत्री, अभिजीत पंवार को महासचिव, रामकुमार सांखला को उपसंरक्षक, जितेंद्र कच्छावा को संचालक आदि के साथ विभिन्न सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण कराया गया उसके बाद बैठक में आगामी 2 अक्टूबर को देशनोक में जाने वाले सभी भक्तों के लिए चाय, नाश्ता, शीतल जल सेवा व नत्थूसर बास हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाले 2151 कन्याओं के पूजन व भोजन के आयोजन को लेकर प्रमुखता से चर्चा की गई इस बैठक में सबको अलग-अलग दायित्व कार्यभार सुपुर्द किए गए।
