बीकानेर। बीकानेर में चारों तरफ चोरों ने आतंक मचा रखा है। गहने, पैसे, बाइकें तो छोड़ो चोर हाइवोल्टेज बिजली ट्रांसफार्मर को भी नहीं छोड़ रहे। गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर में स्थित एक फैक्ट्री में चोरों ने 500 केवी के ट्रांसफॉर्मर को निशाना बना लिया।
यहां गंगाशहर निवासी रामलाल बोथरा की फैक्ट्री है। अधिक बिजली खपत की वजह से प्राइवेट ट्रांसफॉर्मर लगा रखा है। दो दिन पहले अज्ञात चोरों इस ट्रांसफॉर्मर से कॉपर व तेल चुरा लिया। बोथरा के अनुसार ट्रांसफार्मर में करीब 300 किलो कॉपर होता है। वहीं तेल भी 300 से 400 लीटर होता है। घटना रात्रि की होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद नहीं हुई। घटना को लेकर गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। अब देखना यह है कि ये शातिर पुलिस से कितने दिनों तक बचे रहते हैं।

