बीकानेर।शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने 23 लाख के आभूषण की चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है थाना पुलिस की टीम ने 12 घंटे में इस वारदात का खुलासा कि या है। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने नायको का मोहल्ला चौखुटी क्षेत्र निवासी सोहेल, धोबी तलाई निवासी शोएब और भगवानपुरा निवासी शोफीन को पकड़ा है। थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा व थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा अलग-अलग कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर बान्दरा बास स्थित मकान में नकबजनी करने वाले चार संदिग्ध को चिन्हित कर दस्तायब कर बाद पूछताछ तीन शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया व एक नाबालिग को निरुद्ध कर उपरोक्त प्रकरण में चुराई गई सम्पति करीब 230000 रुपये के सोने चांदी के आभूषण व नगदी बरामद किये गये।गौरतबल रहे कि 15 सितंबर को बांद्रा बस निवासी विनोद चांगरा के यहां यह चोरी हुई थी। पुलिस को मिली सफलता वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक जिले सिंह हेड कानि मांगीलाल प्रवीण कांस्टेबल सोनू शर्मा श्री राम व विजय शामिल रहे।
