बीकानेर।पराये पैसे देखकर जहां आजकल जहां हर किसी का मन डोल जाता है,ओर बात बच्चे की हो तो उनको ओर ज्यादा लालच आजाता है,सोचते है खिलोने लाऊंगा,टॉफी खाऊंगा।
मगर सुजानदेसर के जयवर्धन तंवर पुत्र जगदीश तंवर जो कि मात्र 10 साल का है,को नाल बाईपास के पास कोडमदेसर भेरू जी मेले जा रहे किसी सख्स का पर्स मिला,जिसमे 5500 रु. व आधार कार्ड था,तो जयवर्धन ने ईमानदारी का परिचय देते हुए,अपने परिजनों को पर्स के बारे में बताया,तथा बोला कि ये जिसका है उन तक पहुंचाए,तो लड़के के परिजन पर्स लेकर गंगाशहर थाने पहुंचे,व पर्स में मीले आधारकार्ड से व्यक्ति की पहचान जयदेव खिंची निवासी बंगलनगर के रूप में हुई,जिसे गंगाशहर थाना बुलाकर पर्स मालिक को सकुशल दे दिया गया। अपना खोया हुआ पर्स पाकर पर्स मालिक बहुत खुश हुआ।
