नई दिल्ली।दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी होंगी, वे दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं, इस से पहले सुषमा स्वराज व शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी है।अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में सबसे हैवीवेट मंत्री रही हैं, उनका नाम सबसे आगे चल रहा था, विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है, मंगलवार सुबह से AAP संयोजक केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, इसमें सर्वसम्मति से नए नेता सदन का चुनाव किया गया, आतिशी पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं।
