नई दिल्ली: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर आम आदमी पार्टी में मंथन शुरू हो गया है। AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक CM हाउस में करीब एक घंटे तक हुई। इसमें सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. संजय सिंह जम्मू और संदीप पाठक हरियाणा में होने के कारण शामिल नहीं हुए। बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पहली बार हुई. इसमें दिल्ली के अगले सीएम और कैबिनेट से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम ने सभी नेताओं और मंत्रियों से वन टू वन नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। उनसे फीडबैक लिया। कल विधायक दल की बैठक होगी. कल विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।
विधायक दल की बैठक सुबह 11.30 बजेः पार्टी ने कहा कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे AAP विधायकों की बैठक होगी। इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल कल शाम 4.30 बजे एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं,और विधायक दल के नए नेता का नाम सीएम के तौर पर प्रस्तावित कर सकते हैं। दरअसल, रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।
CM की रेस में इनके नामः केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इसको लेकर कयासबाजी तेज है। इसमें मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला सहित आरक्षित वर्ग के कुछ विधायक और AAP सुप्रीमो की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम इस पद के संभावित उम्मीदवारों के रूप में चर्चा में हैं।
कल इस्तीफे का किया था ऐलानः दिल्ली शराब घोटाले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के दो दिन बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठने की कसम खाई, जब तक लोग उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ नहीं दे देते। उन्होंने कहा था कि जल्द AAP विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।
