बीकानेर। शहर के कोतावली थाना इलाके के बड़ा बाजार घुमचक्कर जहां पर सुबह से लेकर रात तक टेक्सियों का जमावड़ा रहता है। रात होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है। इसी बीच बुधवार रात्रि को होमगार्डस जवान घुमचक्कर पर अपनी ड्यूटी दे रहा था। तभी दो शराबी आपस में झगडऩे लगे तो उन्होने उसको रोका तो एक युवक जो अत्यधिक शराब पी रखी थी जिसने होमगार्डस हनुमान रामावत की गिरबाने पकड़ ली और वर्दी फाड डाली। इस रामावत ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर आ गई लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी को भी नहीं पकड़ा है। प्रत्यादर्शियों ने बताया कि टैक्सी चालकों व शराबियों व जुआरियों से पूरा इलाका परेशान है माहौल बुरी तरह से खराब है। कुछ चालक तो दिनभर बस खड़े रहते है जिससे पूरा रास्ता जाम रहता है। मौहल्लेवासियों ने कई बार यातायात व कोतवाली पुलिस को लिखित व मौखिक शिकायत की है कि घुमचक्कर पर क्षमता से ज्यादा टैक्सी खड़ी रहती है जिससे पूरा बाजार का रास्ता जाम रहता है। पास ही बनी दुकानों के आगे जुए खेलने शुरु हो जाते है। कुछ जुआरी है वो दिनभर दुकानें आगे बैठकर खुलेआम जुआ खेलते है लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम होते ही शराबियों के लिए सुरक्षित स्थान है जिससे शाम के बाद सिंगियों का चौक, नाईयों की गली आदि क्षेत्र से बाजार जाने वाली महिलाओं को डर से बना रहता है कि शराब के नशे में कोई शराबी युवक छेडखानी नहीं कर ले।
