बीकानेर पुनरासर मेले जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए जय गुरुदेव सेवा समिति द्वारा पोपकोन,स्विटकोन, पानी पूरी, लस्सी पूदिना ज्यूस व खाने की व्यवस्था की गई, समिति के कन्हैयालाल राठी ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से यह सेवा लगाई जा रही है सेवादारों में, चेन्नई से मनोज चांडक, कृष्ण कुमार बागड़ी, और अन्य सेवादारों ने आकर अपनी सेवाएं दी समिति अब कोडमदेसर मेले के लिए भी 14सितम्ब से पैदल यात्रियों के लिए दो दिवसीय सेवा लगाएंगे सेवा राजु बाहेती,मंजू बाहेती, सचिन राठी,मंजू दंमाणी आदि के सहयोग से सेवा का काम किया जा रहा है
