बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे शव मिलने की सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि गंगानगर चौराहे से गंगानगर चौराहे से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात युवक ने वेटेरनरी कॉलेज की दीवार से फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही बीछवाल पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल किशन सिंह मौके पर पहुंचे ओर शव को खादिम खिदमगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों की मदद से मोर्चरी में रखवाया है। किशन सिंह ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया शव भिखारी प्रवृति के व्यक्ति का है। जिसके पास से किसी भी प्रकार का न तो कोई दस्तावेज मिला है और न ही सुसाइड नोट। ऐसे में फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। इस बात का भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर इस व्यक्ति ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


