follow us:

Search
Close this search box.

रोजगार और करियर मेले का क्यूआर कोड लांच,मेले में पंजीकरण के लिए युवा व कंपनियां कर सकेंगी इस्तेमाल।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

विधायक सेवा केन्द्र व उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 27 सितंबर को बीकानेर के एमएम ग्राउण्ड में आयोजित होने जाने वाले रोजगार एवं करियर मेले में कंपनियां और युवा क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकेंगे. बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को रानी बाजार आद्यौगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ के सभागार में इसका क्यूआर कोड लॉन्च किया.

इस अवसर पर विधायक व्यास ने बताया कि रोजगार एवं करियर मेले में राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की 50 कंपनियों के माध्यम से 1 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. मेले में रोजगार, स्वरोजगार, लॉनिंग तथा ट्रेनिंग जुड़ी कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि युवाओं के रोजगार और करियर से जुड़ी पुस्तिका का विमोचन भी मेले के दौरान किया जाएगा. विधायक व्यास ने कहा कि इस क्यूआर कोड का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.

उन्होंने इसे कॉलेजों, इंस्टीट्यूट्स और पुस्तकालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए, जिससे युवाओं को इसकी अधिक से अधिक जानकारी मिल सके. विधायक व्यास ने बताया कि पूर्व में 7 मार्च को पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था. इसमें लगभग पांच सौ युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिले. इसी श्रंखला में यह आयोजन होगा.

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पचीसिया ने कार्यक्रम ने आभार जताया. उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक स्थानीय नियोक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा. जिससे युवाओं को शहर में ही रोजगार के अवसर मिल सकें. उन्होंने कहा कि जल्दी ही जिले के औद्योगिक संगठनों और इकाइयों की इस संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी.

उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने कंपनियों और युवाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने किया. कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी दिनेश चौधरी, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, नरेश मित्तल, धनपत बाफना, मांगीलाल सुथार, लूणकरण सेठिया, किशन चौधरी, अनिल आचार्य, अमित व्यास, कुलदीप यादव, सावन पारीक मौजूद रहे.

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीकानेर हवाई सेवाओं का विस्तार… केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मुरलीधर मोहोल इंडिगो फ्लाइट में दिल्ली से रवाना।

बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के लिए एक बार फिर फ्लाइट शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इसके लिए पिछले दिनों नागरिक उड्डयन

बीकानेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज!

बीकानेर। अमेरिका से डिपार्ट करते हुए भारतीय नागरिकों के पैरों और हाथों में जंजीर बांधने के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस ने बीकानेर में प्रदर्शन किया।

बीकानेर में स्व: श्री श्याम सुन्दर सांखला की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 201 रक्त सग्रहित

बीकानेर, करणी माता मंदिर प्रांगण: स्वर्गीय श्याम सुंदर सांखला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान और मां के लाडले ग्रुप

कॉलोनी विकसित करने के लिए 87 बीघा जमीन का कंपनी के साथ करार करके उसी ज़मीन को किसी दूसरे को बेच दी,मामला दर्ज

बीकानेर। बीकानेर के पास रिड़मलसर पुरोहितान गांव की 87 बीघा जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऐसा एक प्रकरण बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज