बीकानेर। बारिश से सड़कों पर बने गड्ढे व खुले नाले-नालियों शहरवासियों के लिए खतरा का कारण बन गए है। मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद खुले नाले-नालियों व बड़े-बड़े पानी से लबालब हो गए, जिनमें गिरने से कई हादसे हुए है। एक ऐसी ही घटना मटका गली स्टेशन रोड से सामने आई है, जहां पानी से भरा नाल बाइक सवार युवकों को नजर नहीं आया और बाइक सहित उसके अंदर गिर गए। बचाओ-बचाओ की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और युवकों को समय रहते पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन बाइक नहीं मिली। उसके बाद सूचना देकर जेसीबी मशीन को बुलाया गया, अब जेसीबी मशीन से नाले में बाइक को ढूंढा जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों का कहना था कि यहां बड़ा नाला जो खुला पड़ा है, प्रशासन ने न तो बैरिकेट्स लगाए और न ही इस नाले को कवर करवाया, जिसके कारण आज हादसा होते-होते टल गया। बता दें कि शहर में ऐसे कई नाले है जो खुले पड़े हैं, कभी इन में गायें गिर जाती है तो कभी कोई शराब के नशे में गिरकर मर जाता है। इस प्रकार के कई हादसे हो चुके है, फिर भी यहां के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकरण की नींद सो रहे है।
