follow us:

Search
Close this search box.

जयपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक 03 सितंबर मंगलवार 2024-25

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 3 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सचिन मित्तल ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि चयनित अभ्यार्थी कटऑफ मार्क्स और भर्ती संबंधी अन्य सूचना के लिए जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों को भरने के लिए हो रही इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता/मापतौल (PET/PST) परीक्षा 28 दिसबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. इसमें सफल रहे कांस्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुड़सवार/श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की दिनांक 13 जून 2024 से 14 जून 2024 तक आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल रहे अभ्यर्थियों की सूचियां विभाग की वेबसाइट पर अपलोड हैं. CBT में सफल रहे कांस्टेबल अभ्यर्थियों एवं कांस्टेबल बैंड पद के आवेदकों को दक्षता परीक्षा जल्द ही रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित करवाई जाएगी, जिसके ऑनलाईन प्रवेश-पत्र पृथक से जारी किए जाएंगे. दक्षता परीक्षा के आयोजन उपरान्त विज्ञापित पदों (कॉन्स्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुडसवार/श्वानदल/बैण्ड) के विरूद्ध पदवार एवं जिला/यूनिटवार चयन की कार्यवाही की जायेगी. पदवार/वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला/यूनिट कार्यालय स्तर पर जारी की जाएगी. अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस विभाग की वेबसाइट को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चेक करते रहें.

कैसे करें करें रिजल्ट:

1.सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (www.police.rajasthan.gov.in) पर जाएं.

2.होम पेज पर आपको ‘भर्तियां और परिणाम’ सेक्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.

3.यहां भर्ती और परिणाम के दो अलग-अलग सेक्शन होंगे.

4.परिणाम वाले सेक्शन में जाकर ‘राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 सीबीटी रिजल्ट’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

5.इसके बाद अपने जिले या यूनिट के लिंक पर क्लिक करें.

6.रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.

7.अब आप अपना रोल नंबर, नाम और पिता का नाम चेक करके प्रिंट आउट निकाल लें.

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग