जयपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 3 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सचिन मित्तल ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि चयनित अभ्यार्थी कटऑफ मार्क्स और भर्ती संबंधी अन्य सूचना के लिए जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों को भरने के लिए हो रही इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता/मापतौल (PET/PST) परीक्षा 28 दिसबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. इसमें सफल रहे कांस्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुड़सवार/श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की दिनांक 13 जून 2024 से 14 जून 2024 तक आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल रहे अभ्यर्थियों की सूचियां विभाग की वेबसाइट पर अपलोड हैं. CBT में सफल रहे कांस्टेबल अभ्यर्थियों एवं कांस्टेबल बैंड पद के आवेदकों को दक्षता परीक्षा जल्द ही रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित करवाई जाएगी, जिसके ऑनलाईन प्रवेश-पत्र पृथक से जारी किए जाएंगे. दक्षता परीक्षा के आयोजन उपरान्त विज्ञापित पदों (कॉन्स्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुडसवार/श्वानदल/बैण्ड) के विरूद्ध पदवार एवं जिला/यूनिटवार चयन की कार्यवाही की जायेगी. पदवार/वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला/यूनिट कार्यालय स्तर पर जारी की जाएगी. अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस विभाग की वेबसाइट को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चेक करते रहें.
कैसे करें करें रिजल्ट:
1.सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (www.police.rajasthan.gov.in) पर जाएं.
2.होम पेज पर आपको ‘भर्तियां और परिणाम’ सेक्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
3.यहां भर्ती और परिणाम के दो अलग-अलग सेक्शन होंगे.
4.परिणाम वाले सेक्शन में जाकर ‘राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 सीबीटी रिजल्ट’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
5.इसके बाद अपने जिले या यूनिट के लिंक पर क्लिक करें.
6.रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
7.अब आप अपना रोल नंबर, नाम और पिता का नाम चेक करके प्रिंट आउट निकाल लें.
