बीकानेर।रविवार की सुबह देशनोक में एक सेलून की दुकान की पट्टियाँ गिर जाने की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार घटना देशनोक कस्बे की है जहाँ पर हॉस्पिटल के सामने स्थित सैलून की दुकान की पट्टियाँ अचानक गिर गई। जानकारी के अनुसार जिस समय पट्टियाँ गिरी उस समय दुकान में क़रीब पाँच लोग मौजूद थे। जिनमे से दो को गंभीर चोटे आई है। दोनों गंभीर घायलों को प्राथमिकी उपचार के बाद पीबीएम रेफ़र कर दिया गया है। दुकान मूलचंद नाई नाम के आदमी की बतायी जा रही है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


