Search
Close this search box.

हाई सिक्योरिटी न. प्लेट पर सरकार ने लगाई रोक,5 दिन में HRCP लगा कर आगे की बुकिंग अमाउंट रिफंड करे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने पर रोक लग सकती है। डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री प्रेमचंद्र बैरवा ने इस संबंध में शुक्रवार को एसीएस (परिवहन) श्रेया गुहा को पत्र लिखा है।

डिप्टी सीएम बैरवा ने निर्देश दिए हैं कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। उनकी नंबर प्लेट 5 दिन में लगाए। फिर इसे बंद कर दें। साथ ही जिन लोगों का नंबर प्लेट का पेमेंट हो गया है, लेकिन स्लॉट नहीं मिला है। उनका पेमेंट वापस कर दिया जाए।

मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से फिर शुरू करें। उन्होंने आदेश नहीं मानने पर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी कहा है। इस आदेश के बाद कंपनियों और डीलर्स को 50 करोड़ रुपए वाहन मालिकों को वापस करने होंगे।

दरअसल, कांग्रेस सरकार में तत्कालीन परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने सितंबर 23 में एचएसआरपी लगाने के आदेश दिए थे। दिसंबर से प्लेट लगाने का काम शुरू हुआ था। सात महीने में 30 लाख वाहनों में से 4.44 लाख वाहनों के नंबर प्लेट लगी। 16 लाख वाहन मालिकों ने प्लेट के लिए अप्लाई किया। बैरवा ने नोटशीट में कहा है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में की जा रही कार्रवाई अनुचित है। काम संतोषजनक नहीं है।

इसीलिए बंद करने के निर्देश

मंत्री ने विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि परिवहन विभाग सियाम पोर्टल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहा है। वाहन कंपनियां इस पोर्टल से मिली एप्लिकेशन के जरिए नंबर प्लेट लगाती है। मंत्री ने कहा है कि इस प्रक्रिया के तहत वाहन मालिकों को महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही ज्यादा राशि वसूली जा रही है। इससे आमजन को परेशानी हो रही है। मंत्री ने विभाग स्तर पर अपनी अलग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग खुद का नया पोर्टल डेवलप करेगा। पोर्टल कब तक डेवलप होगा। यह अभी अधिकारियों को भी पता नहीं है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर जल्द ही अभियान चलेगा

ट्रैफिक डीसीपी आईपीएस सागर ने बताया- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। नियमानुसार जो भी हो सकेगा चालान की राशि वसूली जाएगी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा