बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई दो लाख रुपए की लूट का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही कर दिया है। पुलिस के अनुसार परिवादी द्वारा स्वंय ही मन गढत कहानी बनाकर घटना की साजिश रची गयी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाने में 28 अगस्त कों 11 केवाईडी सड़क मार्ग पर एक मोटरसाईकिल सवार के साथ दो लाख रूपयों की लूट होने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस टीम ने लूट का पर्दाफाश करने के को लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला तो लूट की घटना मनगढत होना पाई गई। जिसके बाद परिवादी से पुलिस ने सख़्ती दिखाकर पूछताछ की,तो उसने झूठी लूट की कहानी पुलिस के आगे उगल दी। परिवादी कृष्णकुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 28 अगस्त को एसबीआई बैंक शाखा खाजूवाला से अपने पिता राजेन्द्र कुमार के बैंक खाता में दो लाख रूपये निकलवाकर एक लाख रूपये अपने स्वयं के बैंक खाता में व एक लाख अपनी पत्नी श्रीमती निर्मला देवी के बैंक खाता में जमा करवा दिया व उसके बाद में बाजार से मिर्ची पाऊडर लेकर चक 11 केवाईडी में सुनसान जगह में स्वयं द्वारा अपने उपर मिर्ची पाऊडर डालकर मनगढत झुठी कहानी बनाकर राहगिरों को घटना के बारे में बताया है । परिवादी कृष्ण कुमार द्वारा पूर्व में दर्ज करवाये गये मामले में परिवादी कृष्ण कुमार से अनुसंधान जारी है ।
