बीकानेर। बीकानेर में कल रात को एक ऐसा वाक्य हुआ जिसमें चोरो ने खुद को पकड़वाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन कर के पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया। मामला कोलायत क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार दो लोग दो दिनों से चोरी की नीयत से गावँ में घूम रहे थे। कल रात करीब 3 से 4 बजे के बीच निचला बास मोहल्ले वासियो ने उन दो युवकों को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया और उनको कमरे में बंद कर दिया। बात जब फैली तो धीरे धीरे वारदात की जगह ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी। कमरे में बंद चोरो को जब भनक लगी तो उनको लगा कि अब सब मिल कर लाठी डंडों से मारेंगे। उन्होंने मार से बचने के लिए मोबाइल फोन से थाने में फ़ोन कर चोरी की जानकारी दी और लोकेशन बता कर जल्द आने को कहा। थोड़ी देर में पुलिस पहुची और चोरो को गिरफ्तार कर थाने ले गए। कोलायत थानाधिकारी ने की वारदात की पुष्टि। देखे वीडियो👇👇
