समस्त मैढ़ क्षत्रिय समाज का माँ अम्बे सावित्री माता का दो दिवसीय भादोत्सव मेला दिनांक 01सितम्बर व 02 सितम्बर 2024 को समस्त स्वर्णकार समाज गंगाशहर, बीकानेर के सहयोग से हो रहा है। कार्यक्रम सभी स्वर्णकार समाज बन्धु 01सितम्बर2024 को फूलों का श्रृंगार 4बजे, शाम 7बजे आरती, ज्योत, प्रसाद एवं 02सितम्बर 2024 को सुबह 8बजे आरती, ज्योत, दोपहर 12.15 बजे मंगलपाठ का कार्यक्रम होगा। मंगलपाठ के बाद शाम 7बजे भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। समस्त स्वर्णकार समाज बन्धु मेले में आकर सावित्री माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
स्थान-करणी माता मंदिर के पास सावित्री माता मंदिर,नोखारोड, गंगाशहर(बीकानेर)

