बीकानेर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचर्स भर्ती के मामले में बेरोजगारों का आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। शिक्षक भर्ती 20 लेवल वन की वेटिंग सूची को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने मंगलवार को दंडवत होकर प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे शिक्षक भर्ती 2020 लेवल 1 के कैंडिडेट्स धरने पर बैठे है। लेकिन अभी तक इनकी सुनवाई नहीं हुई।
प्रदेशभर से कैंडिडेट्स बीकानेर आए हैं। सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए हर दिन अनूठा विरोध-प्रदर्शन कर अपनी तरफ सरकार का ध्यान करवाने का कोशिश कर रहे हैं। कैंडिडेट्स मंगलवार को दंडवत करते हुए निदेशालय तक पहुंचे। निदेशालय परिसर में दंडवत होकर आते कैंडिडेट्स को देखने के लिए कर्मचारी भी बाहर आ गए। निदेशक को ज्ञापन सौंपकर पूर्ण प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की गई है।
कैंडिडेट्स का आरोप है कि अब तक सिर्फ 212 कैंडिडेट्स की सूची भेजी गई है। अभ्यर्थी पूर्ण सूची जारी करने की मांग की जा रही है, जो अभी वेटिंग लिस्ट में है। ऐसे में इन सब मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना 8 दिन से चल रहा है। इससे पहले ये ही कैंडिडेट्स निदेशालय के आगे मुर्गा बने थे। काफी देर तक मुर्गा बने कैंडिडेट्स ने निदेशालय के मुख्यद्वार के आगे रास्ता रोक दिया था। हर रोज नए तरह से विरोध-प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन ने अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है।
