
बीकानेर। सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। इस क्रम में जिले के जामसर थाना इलाके में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जामसर थानाधिकारी के अनुसार फेसबुक पर असलम खान दाऊदसर नामक आईडी से एक शख्स द्वारा लगातार भड़काऊ पोस्ट डालने की शिकायत मिल रही थी। इस पोस्ट से गाँव सहित आसपास के इलाकों में दहशत पैदा की जा रही थी। इस पर पुलिस टीम ने तकनीकी सुचना संकलित कर उक्त फेसबुक आईडी संचालित करने वाले शख्स असलम खाँ पुत्र हमीद खाँ निवासी दाउदसर के घर पर जाकर बार- बार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी हर बार फरार मिला। मंगलवार को पुलिस टीम ने आरोपी असलम खाँ पुत्र हमीद खाँ को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया वंही इसके बाद न्यायालय एसडीएम कोर्ट बीकानेर में आरोपी को पेश किया गया।
