बीकानेर। पीबीएम ट्रॉमा में अभी-अभी एक 9 वर्षीय बच्चा रैफर होकर आया है। मेडिकल सूत्रों के अनुसार बालक के साथ यौन उत्पीड़न के साथ मारपीट होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा देशनोक का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ट्रॉमा में पहुंच गई है। पुलिस टीम बच्चे का बयान ले रही है। थानाधिकारी सुमन शेखावत ने घटना की पुष्टि करते हुए दैनिक खबरां को बताया कि देशनोक निवासी 9 वर्षीय बच्चे के साथ एक नाबालिग ने यौन उत्पीड़न कर मारपीट की है। बच्चे का ट्रॉमा में ईलाज चल रहा है। खबर लिखें जाने तक पुलिस पीड़ित बच्चे का बयान ले रही थी।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


