बीकानेर। शहर में एक ऐसी शातिर गैंग घूम रही जो सोना चांदी डबल करने का झांसा देकर बड़े ही शातिराना तरीके से ठगी कर रही है। इस गैंग की खास बात यह है कि ये इसमें औरतें वारदात कों अंजाम देती है,जो भोली भाली महिलाओ कों ही अपना शिकार बनाती है। इस गैंग ने शहर से सटे करमीसर में शनिवार को एक एसी ही वारदात कों अंजाम दिया है। वारदात कों लेकर नाल थाने में अज्ञात महिला ठग के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इस सबंध में पीड़ित करमीसर निवासी गणेश पुत्र मुनीराम सारण ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके घर पर एक अज्ञात महिला आई और उसने सोना चांदी डबल करने का कहकर उसके परिवार की महिलाओ से सोना चांदी ठगी करके ले गई। पीड़ित के अनुसार शातिर महिला ठग की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच की थी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वंही जिले के सभी थानों में अज्ञात महिला ठग के बारे में सुचना भी दी है
