चिकित्सा विभाग के स्तर पर चल रही नई पॉलिसी की कवायद,
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर तैयार हो रही पॉलिसी,
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान,
संयुक्त शासन सचिव प्रीति माथुर, RUHS (डीन-नर्सिंग) डॉ. जोगेन्द्र शर्मा,
सलाहकार (फाइनेंस) वीना गुप्ता, RPMC रजिस्ट्रार महेन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा,
DLR छैल बिहारी, RNC रजिस्ट्रार भारती की कमेटी ने पॉलिसी का डॉफ्ट किया तैयार,
चिकित्सा मंत्री खींवसर ने डॉफ्ट पर चर्चा के बाद कमेटी को दिए साफ निर्देश,
पॉलिसी में एकेडमिक, इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा INC के मापदण्ड पर रखें फोकस,
ताकि नर्सिंग कॉलेजों से पढ़ने वाले स्टूडेंट दे सके अस्पतालों में बेहतर सेवाएं,
संभवतया, अगले माह तक नर्सिंग कॉलेजों की पॉलिसी के प्रारूप को दी जाएगी हरीझंडी।
