DNR NEWS,शहर में लगातार चोरी हो रहे दुपहिया वाहनों की घटनाओं को लेकर कोटगेट पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 26 मोटरसाईकिलों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है।एसपी तेजस्वी गौताम से मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हदां निवासी दो मोटरसाइकिल चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैl जिसमे लक्षमण राम और भंवर लाल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है l फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी हंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिनके पास से चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की है। उन्होंने पिछले दिनों भी कोटगेट पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिलें सहित चोरों को पकड़ा था आज भी एक गैंग को पकड़ा है। दोनों कार्रवाईयों में कांस्टेबल श्रीराम की अहम भूमिका रही है। जिसके सम्मान के लिए ऊपर फाइल भिजवाई जाएगी।एसपी ने बताया कि इन चोरों ने शहर सहित ग्रामीण इलाकों से बाइकें चुराई है, चोरी की गई बाइकों की डिटेल
सार्वजनिक की जाएगी, ताकि संबंधित मालिक यहां पहुंचकर अपनी चोरी हुई बाइक को ले सकें। एसपी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, इस दौरान इनकी गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों व चोरी किये अन्य वाहनों की जानकारी मिलने की संभावन है
देखे लिस्ट


