बड़ी खबर: Social Media पर फेमस बीकानेर की शेरनियां फंसी पुलिस के पंजे में, घर से मिला नशे का सामान….
बीकानेर, @MaruSangramnews। बीकानेर में सोशल मीडिया पर बीकानेर की शेरनी नाम से आईडी चलाने वाली दो युवतियां आज पुलिस के पंजे में फंसती नजर आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों लडकिया रील बनाकर अफीम का प्रचार कर रही थीं।
इस रील में ये युवतियां अफीम खाकर इसका प्रचार करते दिख रही थी। इसके बाद जिले की एसपी तेजेसवनी गौतम ने रील पर संज्ञान लेकर व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार की अगुवाई में कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान इनके घर से 200 ग्राम डोडा पोस्त भी मिला है। बरहाल पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर इनके खिलाफ कार्रवाई की है।
