DNR News,Bikaner। भारत बंद को लेकर किसी प्रकार की अफ़वाहों पर विश्वास ने करें। न ही सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अपवाह फैलाएं और न ही किसी बात को लेकर गलत टिप्पणी करें। यह बात प्रेस वार्ता के दौरान संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने आज कही। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग में किसी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं रहेगी। साथ न ही आपातकालीन सेवाओं को बाधित किया जाएगा। उनकी बंद करवाने वालें संगठनों से बातचीत हुई है। जिन्होंने आश्वस्त किया है कि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते हुए बंद का समर्थन कर रहे है। बंद के दौरान किसी को परेशान करना उनका उद्देश्य नहीं है। इसको लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।
